भारत के सबसे बड़े ग्रामीण खेल महोत्सव, 16वें ईशा ग्रामोत्सवम् का भव्य समापन 29 दिसंबर 2024 को ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर में शानदार तरीके से हुआ।
आदियोगी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने एक ऐसी पहल का समापन किया जिसमें 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश से 4,858 टीमों के 43,144 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 10,311 महिलाएं शामिल थीं।
समापन समारोह में क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद, पैरालंपिक चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और तुलसीमठी मुरुगेसन, और उद्योगपति एसवी बालसुब्रमण्यम जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं।
सद्गुरु ने क्रिकेट के दिग्गजों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "वीरू और वेंकटेश – दो प्रसिद्ध वी (V) हैं जिन्होंने भारत को कई विजय दिलाईं। ईशा ग्रामोत्सवम् की भावना में आपको डूबे देखकर बहुत अच्छा लगा।"
प्रतियोगी स्पर्धाओं में, कर्नाटक ने वॉलीबॉल वर्ग में बनकल और पल्ली के क्रमशः विजेता और उपविजेता बनने के साथ दबदबा बनाया।
थ्रोबॉल चैंपियनशिप को मरगोडु, कर्नाटक ने जीता, जबकि पुल्लागौंडेनपुडुर, तमिलनाडु उपविजेता रहा।
पैरा वॉलीबॉल में, तमिलनाडु की टीमों ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें कोयंबटूर और कृष्णगिरि ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए।
ईशा ग्रामोत्सवम् ‘जागरूक धरती’ अभियान का हिस्सा है, और इसका लक्ष्य खेलों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को पुनर्जीवित करना है। यह स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्रामीणों के बीच एकता को भी बढ़ावा देता है।
भविष्य की ओर देखते हुए, सद्गुरु ने आने वाले वर्ष में कश्मीर से कन्याकुमारी तक ग्रामोत्सवम् की पहुंच बढ़ाने का अपना दृष्टिकोण साझा किया।
यह खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभा, एकता और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जो भारत के ग्रामीण खेल परिदृश्य में अपना महत्व दर्शाता है।