यह चेन्नई और तमिलनाडू के अन्य तटीय क्षेत्रों में आई, इस सदी की सबसे भयंकर बाड़ों में से एक है, इसने जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ईशा राहत कार्य के प्रबन्ध कर रही है। हम आपसे राहत कार्य में सहयोग की अपील करते हैं।

सद्‌गुरुचेन्नई और तमिल नाडू के अन्य तटीय क्षेत्र, एक बेमौसम और अत्यधिक बारिश की त्रासदी झेल रहे हैं। सिर्फ 1 दिसम्बर के दिन ही, चेन्नई में 35 सेंटीमीटर बारिश हुई। ये पूरे दिसम्बर महीने में होने वाली औसत बारिश का दोगुना है। ये बारिश तब हुई जब नवम्बर में हुई बारिशों ने पहले से तमिल नाडू को झकझोर दिया था। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। लाखों लोग इस बारिश से बेघर हो गए हैं, और उन्हें तुरंत मदद की जरुरत है। ईशा बाढ़ राहत प्रबन्ध कर रही है। ये प्रबन्ध, सामान्य हालत की बहाली, स्वास्थ्य सम्बन्धी मदद, मौलिक सुविधाएं, खाना, पानी और बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़ों की व्यवस्था से जुड़े हैं।

ईशा के बाढ़ राहत कार्य अलग-अलग चरणों में होंगे, क्योंकि लोगों की जरूरतें हर चरण में अलग होंगी।

स्वास्थ्य से सम्बंधित

गाड़ियों पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्र और डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में घूमेंगे और वहाँ फंसे लोगों की मदद करेंगे। ये गाड़ियाँ निःशुल्क परामर्श और चिकित्सा प्रदान करेंगी।

राहत कैंप

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उन बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में मदद करेंगे जहां लोग एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

दैनिक परामर्श

चेन्नई और आस पास के क्षेत्रों में परामर्श के लिए डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

खाने और कपड़ों की व्यवस्था

तमिल नाडू के पूरे राज्य को क्षेत्रों में बांटा गया है। मौलिक सुविधाएं इन क्षेत्रों के दान-कर्ताओं से इकट्ठी की जाएंगी, और फिर ट्रकों के माध्यम से बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में बांटी जाएगी।

चीज़ें जो आप दान कर सकते हैं

  • टॉवल
  • बेड शीट्स
  • शॉर्ट्स
  • पेंट
  • चूड़ीदार
  • साड़ियाँ

हम सभी से ईशा से जुड़ने की और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील करते हैं। आप चाहें तो सेवा कर सकते हैं, या फिर दान कर सकते हैं। आपके द्वारा की गई हर कोशिश किसी की जिंदगी बचाने में मदद कर सकती है।

संपर्क करें:

वस्तु दान करने के लिए या फिर डॉक्टरों द्वारा राहत कार्यों में मदद करने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

+918300011111, +918300051000, +918300052000

बैंक से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए:

+919442139000

पर संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन दान करने के लिए:

http://www.ishafoundation.org/Donate