नदी अभियान रैली ने एक बड़े आन्दोलन का रूप ले लिया है
इस बार के ब्लॉग में सद्गुरु हमें नदी अभियान रैली के बारे बताते हुए कह रहे हैं कि अलग-अलग राजनैतिक दलों की सरकारों और पूरे देश में हर वर्ग के लोगों से नदी अभियान रैली को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जानते हैं नदी अभियान रैली के सफ़र के बारे में
योजानाओं का ऐलान कर रही हैं सरकारें
हम नदी अभियान रैली का आधा रास्ता पार कर चुके हैं। देशभर में इस अभियान को जिस तरह से लोगों का समर्थन और सहयोग मिला है, उसे देखते हुए यह अपने आप में एक अद्भुत सफ़र रहा है।
लोग आपसी मतभेदों से परे जाकर जुड़ रहे हैं
एक तरह से ये सारे प्रयास भारत में नदियों की भयावह स्थिति के समाधान की दिशा में एक बेहतर कदम हैं।
हम इस समय अहमदाबाद में है, जो आठवां राज्य है - सोलह राज्यों से होकर गुजरने वाली इस रैली का ठीक आधा रास्ता। हालांकि समय, ऊर्जा और व्यवस्था के लिहाज से यह काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह सब उत्सवी माहौल में हो रहा है। जब लोग ऐसी-ऐसी जगहों पर हाथ में तख्तियां व बैनर लिए खड़े दिखाई देते हैं, जहां उनकी उम्मीद भी नहीं होती तो यह सारा दृष्य कहीं भीतर तक दिल को छू जाता है।
मानवीय भावना अलग-अलग रूपों में प्रकट हो रही है
जब मानवीय भावना प्रज्ज्वलित होती है या आगे बढ़ना शुरू होती है, तो कितने शानदार ढंग से अभिव्यक्त होती है, इसका एक उल्लसित रूप पूरी रैली के दौरान दिखाई दे रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में हमने कई अद्भुत चीजें होते देखी हैं, इस दौरान सात साल की एक लड़की मराठी मिर्ची से मुलाकात हुई, जो नदियों को लेकर उठने वाली तमाम चिंताओं व सरोकारों को लेकर लोगों के सामने बेहद जोशीली और भावनात्मक अपील कर रही थी। वह बच्ची बेहद प्रतिभाशाली और निर्मल मन की थी (उसका वीडियो हम आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं)।
Subscribe
नदी अभियान रैली के दौरान मानवीय भावनाएं कई हैरतअंगेज तरीकों से अभिव्यक्त हुई। ये उनमें से सिर्फ एक अभिव्यक्ति थी। इसे देख पाना हमारा सौभाग्य रहा है।
हमारी सभी टीमें कमर कसे हुए हैं, और रैली के दौरान अद्भुत काम कर रही हैं।
इस दौड़ को धीमा मत होने दें। इसमें जो उत्साह प्रवाहित हैए उसे बनाए रखें और नदी अभियान रैली को पूरे दम व उत्साह के साथ जारी रखें।
इस दौड़ को धीमा मत होने दें। इसमें जो उत्साह प्रवाहित है, उसे बनाए रखें और नदी अभियान रैली को पूरे दम व उत्साह के साथ जारी रखें।
आइए इसे साकार कर दिखाएं।
सम्पादक के टिप्पणी:
नदी अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://isha.sadhguru.org/rally-for-rivers/?lang=hi पर जाएं