रजिस्टर कर चुके हैं?
अगले चरण देखें

पंचभूत क्रिया

एक शक्तिशाली ऑनलाइन कार्यक्रम जो शरीर और मन को स्वास्थ्य और खुशहाली की उल्लासमय स्थिति में ला सकता है

हर महीने शिवरात्रि पर उपलब्ध
शाम 5:30  - 6:10 बजे तक

अभी रजिस्टर करें

आपके सिस्टम के भीतर पांच तत्व कैसा व्यवहार करते हैं, वो निर्धारित करता है कि आप स्वस्थ हैं या बीमार, शांत हैं या अशांत, आनंदित हैं या दुखी।  

पंच भूत क्रिया क्यों?

योग में, पांच तत्वों को भौतिक शरीर के साथ पूरी सृष्टि के आधार के रूप में देखा जाता है। मानव प्रणाली के भीतर पांच तत्वों को शुद्ध करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य और खुशहाली को पुनर्जीवित किया जा सकता है।

पंच भूत क्रिया के साथ, सद्‌गुरु सभी के लिए भूत शुद्धि यानी पांच तत्वों के  शुद्धिकरण की शक्तिशाली योग प्रक्रिया का लाभ उठाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।

पंच भूत क्रिया हर शिवरात्रि को ध्यानलिंग में की जाती है, जो एक शक्तिशाली प्राण-प्रतिष्ठित स्थान है।

लाभ

शरीर और मन में स्थिरता लाती है

शारीरिक बीमारियों और कमजोरी से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद

मानसिक अस्थिरता, अशांत नींद और लगातार डर की भावना से पीड़ित लोगों के लिए सहायक है

महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक है

शक्तिशाली ध्यान अवस्थाओं का अनुभव करने के लिए तैयार करती है

सहभागियों के अनुभव

पंच भूत क्रिया किट

पंच भूत क्रिया रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत, आपको एक किट प्राप्त होगी जिसमें शामिल हैं:

कार्यक्रम की पात्रता

  • 8 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध

  • कोई शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता नहीं

  • ईशा के किसी भी कार्यक्रम को पहले से करने की आवश्यकता नहीं

भाग लें

divider

झलकें

भाग लेने के चरण

ऑनलाइन:

चरण 1
साधना ओरिएंटेशन वीडियो

इस वीडियो में प्रारंभिक साधना के लिए दिशा-निर्देश हैं। आपको इसे कार्यक्रम की तिथि से कम से कम 3 दिन पहले देख लेना चाहिए

चरण 2
पंच भूत क्रिया किट

आपको यह पुष्टि करनी होगी कि आपको किट मिल गई है। यह भी जांच लें कि ऊपर बताई गई सभी वस्तुएं पैकेज का हिस्सा हैं।

चरण 3
कार्यक्रम ओरिएंटेशन वीडियो

यह वीडियो आपको प्रक्रिया से अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश देता है ।

चरण 4
लाइवस्ट्रीम में शामिल हों

पंचभूत क्रिया कार्यक्रम के दिन ठीक शाम 5:40 बजे से शुरू होगी।

आप शाम 5:10 से 5:40 बजे के बीच लॉग इन कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हमसे संपर्क करें

ईमेल

pbk@ishafoundation.org

संपर्क नंबर

0422-3583114