

मेडिकल पेशेवर और पुलिस ऑफिसर
कोरोना महामारी की इस लड़ाई में हमें सुरक्षित रखने के लिए हम मेडिकल पेशेवर और पुलिस की निस्वार्थ सेवा और समर्पण के बेहद आभारी हैं। आभार और प्रशंसा के रूप में हम इनर इंजीनियरिंग ऑनलाइन निशुल्क भेंट कर रहे हैं ताकि आप अपनी देखभाल कर सकें।






कोर्स की भाषा | मूल्य | |
---|---|---|
अंग्रेजी | ₹3,500 | अभी रजिस्टर करें |
हिंदी | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
तमिल | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
कन्नड़ | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
तेलुगु | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
मराठी | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
मलयालम | ₹1,500 | अभी रजिस्टर करें |
हार्वड मेडिकल स्कूल रिसर्च
इनर इंजीनरिंग ऑनलाइन से सहयोगशील प्रतिभागियों में तनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा कमी पाई गई।
कॉर्पोरेट प्रोग्राम रिसर्च पार्टनरः

रटजर्स यूनिवर्सिटी रिसर्च
इनर इंजीनरिंग ऑनलाइन से ऊर्जा, आनंद, स्मरण शक्ति, और कार्य में रुचि में महत्वपूर्ण वृद्धि पाई गई।
कॉर्पोरेट प्रोग्राम रिसर्च पार्टनरः

कस्टमर सर्विस फ़ोन
भारत: +022-4897-2450
सामान्य प्रश्न
indiasupport@innerengineering.com
इनर इंजीनियरिंग ऑनलाइन में सद्गुरु के साथ 7 सत्र हैं, जिनमें से हर एक में 90 मिनट का एक वीडियो चलाया जाता है। हर सत्र में एक निर्देशित ध्यान भी कराया जाता है और अंत में एक जागरूकता अभ्यास दिया जाता है, जो आपकी इस कोर्स के साधनों का अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करने में मदद करता है। चूंकि यह कार्यक्रम एक कदम-दर-कदम प्रक्रिया है, आप किसी भी सत्र को छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते। आपको हर सत्र पूरी तरह से देखना होगा।
आपको यह अनुभव देने के लिए कि आप एक ‘लाइव’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, रीवाइंड, फास्ट-फ़ॉरवर्ड या सत्र को फिर से देखने के विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि 10 सेकंड के रिवाइंड की सुविधा मौजूद है, ताकि अगर आपसे कुछ छूट गया हो, तो आप उसे फिर से सुन सकें। जैसे ही आप एक सत्र पूरा करते हैं, सिस्टम खुद आपको अगले सत्र की ओर ले जाएगा। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप हर सत्र के लिए ज़रूरी समय निकालें, जिसमें बीच में कोई रुकावट न आए।
आपके रजिस्ट्रेशन की तारीख से शुरू करके, कार्यक्रम को पूरा करने के लिए आपके पास तीस दिन का समय है।
एक ही बार में बैठकर सभी 7 सत्र खत्म करना जरूरी नहीं है; आप अपनी सुविधा के अनुसार कार्यक्रम पूरा कर सकते हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप सत्रों के बीच बहुत अधिक अंतर न छोड़ें, क्योंकि इससे आपके अनुभव में कोर्स की निरन्तरता प्रभावित होगी। हमारी सलाह है कि आप अपने शेड्यूल में हर क्लास के लिए ज़रूरी समय तय करें और उसके प्रति प्रतिबद्ध रहें।
सद्गुरु ने कई सालों में हजारों सवालों के जवाब दिए हैं और आपके लिए प्रश्न-उत्तर सत्रों के अमूल्य संग्रह ‘ट्रेज़र ट्रोव’ के जरिए उपलब्ध हैं। ये कोर्स के बोनस वीडियो सेक्शन में हैं। जब आप सत्र पूरा कर लेते हैं, तब हर सत्र से जुड़े प्रश्नों का सेट खुल जाएगा और आपके लिए उपलब्ध होगा।
सद्गुरु के यूट्यूब वीडियोस कई विषयों के बारे में आँखें खोलने वाली जानकारियाँ भेंट करते हैं। इनर इंजीनियरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अनुभव के स्तर पर एक-एक कदम करके आगे बढ़ते हैं और अपने भीतर एक गहरा रूपांतरण ला सकते हैं। यह कार्यक्रम आपको ऐसे साधन और विधियां भेंट करता है जो आपको सशक्त बनाते हैं, ताकि आप अपना जीवन जैसा चाहें वैसा बना सकें। युट्यूब वीडियोस इनर इंजीनियरिंग के बहुत अच्छे पूरक हो सकते हैं, लेकिन वे इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम की जगह नहीं ले सकते।
इनर इंजीनरिंग ऑनलाइन अभी अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़, और मराठी में भेंट किया जाता है। यह रूसी में भी उपलब्ध है और हम स्पेनिश, चाइनीज़, और फ्रेंच के अनुवादों पर काम कर रहे हैं।
अगर आप शांभवी महामुद्रा क्रिया सीखना चाहते हैं और अपने रोजाना के जीवन में एक रूपांतरण करने वाले योग अभ्यास को लाना चाहते हैं, तो आप, अपने इनर इंजीनरिंग ऑनलाइन कोर्स को पूरा करने के बाद, इनर इंजीनरिंग कम्लीशन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
ट्रेज़र ट्रोव प्रश्नोत्तरों के वीडियो का एक संग्रह है जहां सद्गुरु उस सत्र से जुड़े बहुधा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देते हैं। साथ ही उसमें और भी सामग्री है। किसी खास सत्र की ट्रेज़र ट्रोव सामग्री को खोलने के लिए आपको उस सत्र को पूरा करना चाहिए। उदाहरण के लिए, सत्र 2 को पूरा करने के बाद ही आप सत्र 2 के प्रश्नोत्तर वीडियो तक पहुंच पाएंगे। एक बार जब आप सारे 7 सत्र पूरे कर लेते हैं, तब आपको सारे वीडियो तक असीमित पहुंच मिल जाएगी।
- कम्प्यूटर में विंडोज़, या मैक-ओएस या सामान्य ब्राउज़र के साथ उपलब्ध लिनक्स के कुछ वर्ज़न।
- ऐंड्रॉयड टैबलेट और फोन (ऐंड्रॉयड वर्ज़न 4.2 या उससे नया) (ऑनलाइन कोर्स नवीनतम सद्गुरु ऐप में देखने के लिए उपलब्ध है)
- आई.ओ.एस. डिवाइस (ऑनलाइन कोर्स नवीनतम सद्गुरु ऐप में देखने के लिए उपलब्ध है)
- इंटरनेट आवश्यकताएं
- कम से कम 350 के.बी.पी.एस की डाउनलोड गति के साथ वीडियो को प्रभावी रूप से स्ट्रीम करने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन (डीएसएल, केबल या सैटेलाइट) आवश्यक है। आप bandwidthplace.com पर अपनी इंटरनेट की गति का परीक्षण कर सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज़ 7, 8 या मैक ओएस एक्स संस्करण 10.1.5 या उससे ऊपर
- ब्राउज़र: गूगल क्रोम (हमारी सलाह), इंटरनेट एक्सप्लोरर, फ़ायरफ़ॉक्स या सफारी।
- गूगल क्रोम ब्राउज़र को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है क्योंकि क्लास के लिए आवश्यक सभी सॉफ़्टवेयर इसमें उपलब्ध हैं।
सभी क्लास वायर्ड या वायरलेस इन्टरनेट कनेक्शन पर देखी जा सकतीं हैं। बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए, हम ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से क्लास देखने की सलाह देते हैं।
यह चेक करके सुनिश्चित करें कि आप वीडियो देखने के लिए जो सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं, वो इंटरनेट से जुड़ा है। अगर आपकी कनेक्टिविटी अच्छी है, और फिर भी आप वीडियो शुरू नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया ‘cache मेमोरी’ को क्लियर कर दें, लॉगआउट करके फिर लॉग-इन करें। अगर समस्या अब भी बनी हुई है, तो सहायता टीम से info@InnerEngineering.com पर संपर्क करें, या (844) 474 2436 पर कॉल करें।
हां, सभी सत्रों को फुल स्क्रीन पर देखा जा सकता है। जब आप वीडियो देखना शुरू करते हैं, तो कंट्रोल बार पर फुल स्क्रीन के विकल्प पर क्लिक करें।
आपको वीडियो देखने के लिए कम से कम 350 केबीपीएस की इंटरनेट स्पीड चाहिए। सलाह दी जाती है कि आप एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन (डीएसएल, केबल, या सैटेलाइट) का इस्तेमाल करें। आप अपने इंटरनेट की स्पीड को bandwidthplace.com पर चेक कर सकते हैं। अगर आपको अपने कनेक्शन के बारे में पक्का पता नहीं है, तो आप अपने इंटरनेट सेवा देने वाले से संपर्क करें।
अधिकतर विंडोज़ सिस्टम में आप डेस्कटाप पर कहीं भी ‘राइट क्लिक’ कर सकते हैं, ‘प्रौपर्टीज़’ पर क्लिक करें, फिर डायलॉग बॉक्स में सबसे ऊपर ‘स्क्रीन सेवर’ टैब पर क्लिक करें। वहां से आप अपने स्क्रीन सेवर को डिसेबल कर सकते हैं, या सेटिंग को इस तरह बदलें कि ये एक घंटे तक दोबारा न आए। ज्यादातर मैक-सिस्टम के लिए, ऐप्पल आईकॉन पर जाएं और ‘सिस्टम प्रेफरेंस’ पर क्लिक करें। ‘हार्डवेयर’ के अंतरगत ‘इनर्जी सेवर’ पर क्लिक करें। फिर कम्प्यूटर और डिस्प्ले को डेढ़ घंटे के बाद ‘स्लीप’ के लिए सेट करें, या ‘नेवर’ को चुनें।

सद्गुरु द्वारा शक्तिशाली इनर इंजीनियरिंग कोर्स ने मेरे जीवन को उद्देश्यपूर्ण बना दिया है। मेरे लिए, यह एक अंतहीन यात्रा की ओर एक बड़ी छलांग है।

मैंने वह पाया है जो मैंने खोया था, और अब सब कुछ समझ में आ रहा है। सफलता, पुरस्कार, पैसा, रिश्तों की किसी मात्रा ने मुझे इस अनुभव की तरह कभी नहीं छुआ है। मैं इस समय इस दुनिया में रहने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं, जिसमें सद्गुरु हैं।

मैं इनर इंजीनियरिंग के बिना अपना जीवन जीने की कल्पना नहीं कर सकता।

अगर आप तैयार हैं, तो इनर इंजीनियरिंग आपकी अपनी आंतरिक बुद्धि, परम और सर्वोच्च प्रतिभा को जगाने में मदद करने का एक उपकरण है जो ब्रह्मांड के ज्ञान को प्रतिबिंबित करता है।

सद्गुरु के 'इनर इंजीनियरिंग' का मेरे जीवन पर सबसे गहरा प्रभाव पड़ा है। मैं आपको अपने अनुभव, अपनी शिक्षाओं और अपने आनंद को साझा करने के लिए धन्यवाद करता हूं।

सद्गुरु ने जो दृष्टिकोण और अभ्यास दिए हैं, वे आपको आपका दिन बिना तनाव के गुज़ारने की शक्ति और स्थिरता देते हैं। जीवन में किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सामना करने में मेरे संतुलन और शांति की भावना में निश्चित रूप से बहुत सुधार हुआ है।

विभिन्न फॉर्मेट में शूटिंग की सभी तकनीकी चुनौतियों के साथ $ 160 मिलियन की पेचिदे प्लॉट वाली इस फिल्म को एडिट करना बेहद तनावपूर्ण था। चालक दल/क्रु टिप्पणी करते थे कि मैं कितना शांत था। मैं उस फिल्म को एडिट नहीं कर सकता था अगर मैं ईशा के अभ्यास नहीं कर रहा होता।

कार्यक्रम ने जिस पर जोर दिया है वह यह है कि, जो कुछ भी पाया जाने वाला है वह आपके भीतर है। अपने 25 साल के कैरियर में, मैं इससे अधिक सुंदर पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हुआ हूं क्योंकि इसने मुझे व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व विकास में गहरी अंतर्दृष्टि दी है।

क्या सद्गुरु एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दुनिया में शांति ला रहे है? हाँ, वे है, लेकिन यह सिर्फ एक बयान है। बयानों से परे, प्यार से परे, शब्दों से परे, यहां तक कि चाह से भी परे कहीं न कहीं, एक मार्ग है जो शाश्वत है।