वैश्विक एकता का एक अंग बनें
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के सम्मान में, एक साथ आएँ, प्रेरित हों तथा अपने भीतर, अपने समुदाय व जगत में शांति की स्थापना करें।.
'ग्लोबल यूनिटी का हिस्सा बनें।'
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के सम्मान में, एक साथ आएँ, प्रेरित हों तथा अपने भीतर, अपने समुदाय व जगत में शांति की स्थापना करें।.
21 सितंबर को, एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी मानव सेवा संस्थान, ईशा फाउंडेशन, मनोरंजन व प्रज्ञा से भरपूर वार्तालापों से सजा एक दिवसीय समारोह आयोजित करेगी, जो कि मिडिल टेंसी के योग व ध्यान केंद्र में संपन्न होगा। इस समारोह में प्रमुख वक्ताओं व विचारकों द्वारा वार्तालाप के अलावा, सामूहिक ध्यान सत्र, मोगली संगीत बैंड द्वारा एक कंसर्ट तथा और भी बहुत कुछ होने जा रहा है!
सद्गुरु को हफिंगटन पोस्ट मीडिया ग्रुप की, प्रेजीडेंट व प्रमुख संपादक अरियाना हफिंगटन से बातचीत करते हुए सुनें।
When : 21 सितम्बर, 2013 Where : ईशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनर साइंसेज, मैकमिन्विल , टेनेसी Learn more : worldpeaceday.org