सुनामी राहत और पुनर्वास
2004 में दक्षिण एशिया को तबाह करने वाली सुनामी के बाद, ईशा फाउंडेशन की टीम ने कई सुनामी प्रभावित गांवों में व्यापक पुनर्वास का काम किया और वह आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचने वाली पहली टीमों में से एक थी।
ArticleNov 3, 2017
वर्ष 2004 में, दक्षिणी एशिया में तबाही मचाने वाली सुनामी के बाद, ईशा फाउंडेशन की टीम ने अनेक सुनामी-ग्रस्त ग्रामों में पुनर्वास कार्यक्रम आयोजित किए। ईशा की टीम उन दलों में से एक थी, जो आपदा-ग्रस्त क्षेत्रों में सबसे पहले पहुँचे।