शिक्षक प्रशिक्षण
सदगुरु द्वारा तैयार 21 हफ़्तों का शिक्षक प्रशिक्षण, पारंपरिक हठ योग में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने का एक अवसर है।
ArticleNov 3, 2017
सद्गुरु द्वारा तैयार किया गया 21 सप्ताह का शिक्षक प्रशिक्षण पारंपरिक हठ योग में शिक्षक प्रशिक्षण हासिल करने का एक अवसर है। प्रशिक्षण पूरा होने पर विद्यार्थी अपना योग स्टुडियो खोल सकते हैं या निजी तौर पर योग सिखा सकते हैं। यह कार्यक्रम हठ योग की पूरी गहराई और क्षमता की एक गहन खोज है। यह इस प्राचीन विज्ञान के विभिन्न आयामों को पुनर्जीवित करता है, जो आज की दुनिया से काफी हद तक गायब हो चुके हैं। यह योग को सिर्फ एक व्यायाम के रूप में प्रस्तुत करने वाली प्रशिक्षण पद्धति नहीं है, बल्कि यह अनूठा कार्यक्रम योग के मूल मकसद को सामने लाता है - यानी अस्तित्व की मूलभूत प्रकृति का अनुभव करने में व्यक्ति की मदद करना।