ईशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनर साइंसेज
ईशा इंस्टीट्यूट ऑफ इनर साइंसेज को मानव चेतनता बढ़ाने – व्यक्तिगत रूपांतरण के द्वारा वैश्विक सद्भाव बढ़ाने के लिए एक बुनियादी ढांचे के तौर पर स्थापित किया गया है।
यूएसए, टेनेसी के खूबसूरत कंबरलैंड पठार पर, सुंदर पर्वत शिखर पर स्थित, ईशा इनर साइंस संस्थान को, मानव चेतना जागृत करने के साधन के रूप में स्थापित किया गया है - जो व्यक्तिगत रूपांतरण के माध्यम से वैश्विक सामंजस्य को बढ़ावा दे रहा है। यह संस्थान, 1300 एकड़ के क्षेत्र में फैला है, यहाँ ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक कल्याण पा सकता है। इस अनूठे व अद्भुत स्थान में लोग जीवन के अपने अनुभव को गहन करते हुए, अपने चरम लक्ष्य तक जा सकते हैं। इस तरह, यह केंद्र उत्तरी अमेरिका में उन विलक्षण आध्यात्मिक उपायों को पहुँचाने का माध्यम बन रहा है, जिन्हें भारत में योगियों द्वारा, हज़ारों वर्षो के दौरान विकसित किया गया था। सद्गुरु का कहना है, “ह एक ऐसा स्थान बनाने का प्रयास है, जहां ऐसे रहस्यमयी आयाम मौजूद होंगे, जो पहले कभी संसार के इस भाग में मौजूद नहीं रहे।”
ईशा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनर-साइंसिज़, कई पीढ़ियों तक उन साधकों के लिए एक मूल साधन रहेगा, जो योग के प्राचीन विज्ञान की, उसकी सारी गहराई और आयामों के साथ खोज करना चाहते हैं। यह संथान वर्ष में 365 दिन खुला है तथा जीवन के सभी क्षेत्रों से आने वाले आगंतुकों का स्वागत करता है। संस्थान में, ‘महिमा’ नामक मैडीटेशन हॉल बनाया गया है। सद्गुरु द्वारा प्रतिष्ठित, 39,000 स्कवेयर फुट के क्षेत्र में फैला बिना स्तंभों का यह हॉल, पश्चिमी जगत के लाखों जिज्ञासुओं को सेवाएँ देने में सक्षम है।