जनवरी 2025
पढ़ें: English | தமிழ்

मैं प्रेम नहीं हूँ

मैं प्रेम नहीं हूँ
ना ही करुणा हूँ
मैं केवल जीवन हूँ
जीवन जो खुद में संपूर्ण है।

स्वयं को खोलो, देखो जीवन को
और उन सबको जो जीवन हैं, फिर तुम्हें
जरूरत नहीं होगी प्रेम या करुणा सीखने की
क्योंकि जिस तरह से
टिके को तुम धरती की गोद में
वह बिना शर्त प्रेम है
जैसे टिकी है धरती
इस अनंत ब्रह्मांड में,
वह असीम करुणा है।

चलते हो जिस मिट्टी पर तुम
वह पोषण है तुम्हारा, और वो हवा
जिसे तुम देख नहीं पाते, जीवन-श्वास है तुम्हारी

क्या जरूरत है तुम्हें प्रेम और करुणा के पाठ की
बस छोड़ो अपना नाटक, और बन जाओ जीवन।

शेयर करें