एक जीवंत हरा पत्ता,
प्राण और प्रकाश का संगम
बुनता है प्राणों को
प्रकाश की शक्ति से
एक अद्भुत घटना जिसने पैदा किया
इस धरती पर बहुत सारा जीवन।
जब ठंडी हवाएं
लेकर आती हैं सन्देश
उत्तर दिशा से
तो चमत्कारी हरा रंग हो जाता है भूरा,
और पूरा करके अपने कर्तव्यों को,
गिर जाता है मृत्यु का रंगीन नृत्य करते हुए।
हरा पत्ता जो जीता है और मर जाता है,
मिट्टी के ऊपर और नीचे के जीवन की समृद्धि के लिए
बनाता है जगह सफेद बर्फ से ढंकी सर्दियों के लिए
जो लपेट लेगी धरती को
एक शीतल और आरामदायक कंबल में।
हरे पत्ते का चमत्कार,
जो है जीवन के जादू का जादूगर।
इसकी भरपूरता में ही जीवन है
और हैं जीवन की सभी संभावनाएं
हरा पत्ता - जीवन का फूल और फल।