इस वीडियो में सद्गुरु बता रहे हैं कि आदियोगी शिव का 112 फुट ऊँचा चेहरा आंतरिक रूपांतरण के उन 112 मार्गों का प्रतीक है, जो आदियोगी शिव ने सप्तऋषियों के माध्यम से पूरी मानवता को भेंट किए थे। यह भव्य चेहरा यह अमूल्य ज्ञान हम तक पहुंचाने के लिए आदियोगी शिव के प्रति हमारे आभार का प्रतीक है और यह हम सभी के लिए अपने भीतर झाँकने के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।
Subscribe