इनर इंजीनियरिंग
इनर इंजीनियरिंग एक गहन और स्थायी व्यक्तिगत रूपांतरण के लिए योग के प्राचीन विज्ञान से प्राप्त एक व्यापक प्रणाली है।
इनर इंजीनियरिंग अनेक साधनों का संकलन है, जो प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार तैयार किए गए हैं और एक जीवंत चेतना-संबंधी पद्धति के रूप में भेंट किए जाते हैं। ये व्यक्ति की भीतरी संरचना में लाभदायक परिवर्तनों को बढ़ावा देते है, ताकि शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक बाधाओं को दूर किया जा सके। इस कार्यक्रम में प्राचीन शांभवी महामुद्रा की दीक्षा भी शामिल है, जो एक शक्तिशाली क्रिया (आंतरिक ऊर्जा प्रक्रिया) है।
कल्याण के लिए बनी ये विधियाँ तथा पद्धतियाँ आधुनिक तरीके से भेंट की जाती हैं, ताकि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में, हर व्यक्ति की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। इनर इंजीनियरिंग तथा इसका मातृभाषा प्रतिरूप ईशा योग, सात दिवसीय कार्यक्रम के रूप में उपलब्ध हैं। ये कार्यक्रम ईशा केंद्र में चार दिवसीय रिट्रीट कार्यक्रम तथा ढाई दिन के मेगाप्रोगाम के रूपों में भी उपलब्ध है। मेगाप्रोग्राम में आम तौर पर दस हज़ार से अधिक लोगों भाग लेते हैं। इनर इंजीनियरिंग सारी दुनिया के, लगभग सभी क्षेत्रों से आए लोगों के लिए अमूल्य रहा है, जिनमें कार्पोरेट व सरकारी नेता, गृहिणियाँ, किशोर, ग्रामीण जन तथा कैदी आदि शामिल हैं।