इस बार के स्पॉट में सद्‌गुरु साझा कर रहे हैं अपने वो ख्याल जो एक तारों भरी नम रात में उनके मन में उठ रहे हैं, जिसमें वर्तमान की व्यस्तता और भविष्य का चिंतन दोनों ही शामिल हैं-

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

 

मैं यहां एक सुहानी नम रात में खुले में बैठा आसमान को निहार रहा हूं। बसंती रात का साफ सुथरा आसमान अनगिनत तारों से भरा है। बीच-बीच में बसंती फूलों की मदहोश करने वाली महक से भरा ठंडी हवा का झोंका आपको सिहरा देता है।

शिवरात्रि के मौके पर 26 युवाओं को ब्रह्मचर्य के पवित्र पथ पर दीक्षित किया गया। इसे लेकर हमेशा एक कौतुहल और रोमांच रहता है कि कैसे एक जीवन चौबीस घंटे के भीतर देखते ही देखते ही बदल जाता है।
मेरे चारों ओर ढे़र सारी फाइलें, कागजें, अंतहीन ईमेल और खरबों आकाशगंगाएं हैं। मैं यह देखकर हैरान हूं कि कैसे संसारी चीजों ने अधिकांश लोगों के जीवन के जादू को दफना डाला है। कुछ कीड़े किसी समारोह के स्तर का सुरीला संगीत छेड़ कर अपने सोच-विचार जाहिर कर रहे हैं। दूर जंगल में कहीं कोई अकेला हाथी अपनी कराह भरी चिंघाड़ से कुछ नहीं मिल पाने की पीड़ा को व्यक्त कर रहा है।

यहां ईशा केंद्र में गतिविधियां अपने पूरे चरम पर हैं। ईशा विद्या, आंध्र प्रदेश के छह हजार स्कूलों को अपनाने की तैयारी में जुटा है, जबकि ग्रीन हैंड्स से जुड़े लोग अपने एक मेगा अभियान की तैयारियों में दिन रात लगे हैं। दूसरी ओर ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पास आता जा रहा है, उसकी भी तैयारी चल रही है। यहां गतिविधियों के खत्म होने की कोई सूरत नहीं दिखती। साथ ही यहां इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम चल रहा है, जहां सौ पूर्ण कालिक ईशा टीचर्स मानवता को आनंद का उपहार देने की कोशिश में लगे हुए हैं।
ईशा योग आत्म-रूपांतरण के लिए आज तक इस्तेमाल किये गए बेहतरीन साधनों में से एक है। यह एक ऐसा साधन है, जो हर किसी को आकर्षित कर सकता है। इसी के मद्देनजर हम इस कोशिश में लगे हुए हैं कि इसकी गुणवत्ता से समझौता किए बिना, इसे और आसानी से लोगों तक पहुंचाया जाए। इस काम में एक खास तरह के समर्पण व फोकस की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया में होने वाला मंथन लोगों को उस हालत तक पहुंचा देता है, जो जरूरी नहीं कि सौम्य या सहज हो।
शिवरात्रि के मौके पर 26 युवाओं को ब्रह्मचर्य के पवित्र पथ पर दीक्षित किया गया।

ईशा विद्या, आंध्र प्रदेश के छह हजार स्कूलों को अपनाने की तैयारी में जुटा है।
इसे लेकर हमेशा एक कौतुहल और रोमांच रहता है कि कैसे एक जीवन चौबीस घंटे के भीतर देखते ही देखते ही बदल जाता है। उनके चेहरों पर चमक आ जाती है, सारे बंधन टूट जाते हैं, कर्मों की दिशा बदल जाती है और मुक्ति की ओर मुड़ने के लिए राह तैयार हो जाती है। ये सारे जीवन मेरे जीवन की तारों से जुड़ जाते हैं। आशा है कि ये लोग मेरी ऊर्जा से पोषित होकर प्रगति और प्रकाश पा सकेंगे। साथ ही यह भी उम्मीद है कि यह सब करते हुए उनका व्यवहार मनमौजी और बेकाबू बच्चे की तरह नहीं होगा - कि वो इस परिपक्व होते नश्वर शरीर के तंतुओं को घायल कर देंगे।
फिलहाल मेरी एक ही चिंता है - कि आज मेरे आस-पास और मेरे भीतर जो स्थिति है, उसमें, और एक सीमित समय में, मैं कितनों को पोषित कर पाउंगा।
क्या मैं जाने से पहले हर व्यक्ति को उनकी (शिव) तरह ओजस्वी बना पाउंगा....

Love & Grace