प्रश्न: मेरा एक चार साल का बेटा है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मेरे पति कहते हैं कि मैं उसे लाड़-प्यार में बिगाड़ रही हूं। वह अकसर कहते हैं कि बच्चों को थोड़ा डांटकर न रखा जाए तो वे बिगड़ जाते हैं।

सद्‌गुरु:

एक योगी थे, जिनका संबंध कश्मीर शैव संप्रदाय से था। यह योग के सात परंपराओं में से एक है। यह बहुत शक्तिशाली है, लेकिन चूंकि यह ज्यादातर कश्मीर प्रांत में ही प्रचलित रहा, इसलिए इसका नाम कश्मीर के नाम पर पड़ गया। एक दिन इस योगी ने एक ककून देखा जो थोड़ा चटखा हुआ था। उसके अंदर फंसी तितली लगातार उसके कठोर खोल से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी। प्राय: तितलियां 48 घंटों तक उस ककून से बाहर आने की कोशिश करती हैं अगर वह इस दौरान बाहर नहीं निकली तो मर जाएगी। यह देखकर योगी को दया आ गई। उन्होंने नाखून से ककून को खोल दिया और इस तरह तितली बाहर आ गई। तितली बाहर तो आ गई पर उड़ न सकी। दरअसल, ककून से बाहर आने के लिए किया गया यह संघर्ष ही तितली के पंखों को उड़ने की ताकत देता है। अब यह तितली उड़ नहीं पा रही थी। जो तितली उड़ ही न पाए, उस तितली का भला क्या महत्व है! बिना पंखों के तो तितली बेकार है। कई बार बच्चों को दिया गया ज्यादा लाड़ उन्हें ऐसा ही बना देता है। ऐसे बच्चे अपने जीवन में उड़ नहीं पाते।

हर बच्चा अलग है; अपने आप में अनूठा है। हर बच्चे को एक अलग तरह के ध्यान, प्यार और सख्ती की आवश्यकता होती है।

हमें कैसे पता चलेगा कि हम बच्चे को बहुत ज्यादा लाड़-प्यार कर रहे हैं, उन्हें बिगाड़ रहे हैं? इसके लिए कोई एक तय नियम नहीं है जो सब बच्चों पर लागू हो। हर बच्चा अलग है; अपने आप में अनूठा है। कुछ माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा ताकतवर बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बच्चों को बहुत ज्यादा कठिनाई में डाल देते हैं। ऐसे माता-पिता अपने बच्चों को वो बनता देखना चाहते हैं जो वे खुद नहीं बन पाए। कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ मां-बाप बच्चों से उम्मीद लगा बैठते हैं और फिर उन उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश में उनके प्रति बहुत ज्यादा कठोर हो जाते हैं। कुछ मां-बाप ऐसे भी होते हैं, जो बच्चों को बहुत ज्यादा लाड़-प्यार देते हैं और उन्हें नाकाबिल और निरर्थक बना देते हैं। ऐसे बच्चे अपने जीवन में कभी किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

यह एक तरह की भीतरी समझ है। कितना करना है और कितना नहीं, इसके लिए कोई एक लकीर नहीं खींची जा सकती। हर बच्चे को एक अलग तरह के ध्यान, प्यार और सख्ती की आवश्यकता होती है। यह ठीक ऐसे है, जैसे मैं नारियल के बाग में खड़ा हूं और आप मुझसे पूछते हैं कि हर पेड़ को कितना पानी देना है। मैं कहूंगा - कम से कम पचास लीटर, लेकिन घर जाकर अगर आपने अपने गुलाब के पौधे में पचास लीटर पानी दे दिया तो वह मर जाएगा। इसीलिए यह आपको देखना होगा कि आपके घर में किस तरह का पौधा है।

अगर आप बच्चों से उनका बचपन छीन लेते हैं तो ऐसे वयस्क पैदा होंगे जो बच्चों की तरह व्यवहार करेंगे। क्या आपने गौर किया है कि आज कितने ही वयस्क किशोरों की तरह व्यवहार करते हैं? उनमें से कई अपना बचपन खोने के कारण बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं। ताकि वे अपना बचपन प्रत्यक्ष रूप में न सही, अप्रत्यक्ष रूप में तो जी ही लें।
इसका कोई मानकया पैमाना नहीं है। ये पैमाने स्कूलों और घरों में बच्चों के प्रति बहुत निर्दयी साबित हुए हैं और कई तरह से उनकी हत्या कर देते हैं। स्कूल का जीवन ऐसा हो गया है कि बच्चों से उनका बचपन छीन रहा है। अगर आप बच्चों से उनका बचपन छीन लेते हैं तो ऐसे वयस्क पैदा होंगे जो बच्चों की तरह व्यवहार करेंगे। क्या आपने गौर किया है कि आज कितने ही वयस्क किशोरों की तरह व्यवहार करते हैं? उनमें से कई अपना बचपन खोने के कारण बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं। ताकि वे अपना बचपन प्रत्यक्ष रूप में न सही, अप्रत्यक्ष रूप में तो जी ही लें। पश्चिमी देशों में तो यह सब आप साफ तौर पर देख सकते हैं। एक बच्चे का बच्चा बने रहना बेहद जरूरी है। हमें उसके वयस्क होने की कोई जल्दी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बाद में आप इस प्रक्रिया को पलट नहीं सकते। और यह तो बहुत ही बढ़िया बात है कि एक बच्चा बच्चे की तरह ही व्यवहार करे। वयस्क होने के बाद भी अगर वह बच्चे की तरह व्यवहार करता है तो यह एक तरह का ह्रास है, पतन है। इसलिए बच्चे को वयस्क बनाने की कोई जल्दीबाजी नहीं होनी चाहिए।

अगर वास्तव में हम अपने बच्चों का भला चाहते हैं तो सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि क्या हम खुद में कुछ बदलाव ला सकते हैं? कहने का मतलब है कि सबसे पहले हमें खुद को बदलना होगा। माता-पिता बनने की चाह रखने वालों को एक साधारण सा प्रयोग करना चाहिए। उन्हें आराम से बैठकर बस अपने बारे में यह सोचना चाहिए कि उनके जीवन में क्या सही नहीं है और वह क्या है जो उनके जीवन के लिये अच्छा साबित हो सकता है, बाहरी दुनिया के बारे में नहीं खुद के बारे में सोचे। वे देखें कि अगले तीन महीने के दौरान वास्तव में वे ऐसा कर सकते हैं या नहीं। इन तीन महीनों के अंदर अगर वे अपने व्यवहार, बोली, आदतों और काम करने के तरीकों में जरा सा भी अंतर ला पाते हैं, तभी वे अपने बच्चों को समझदारी से संभाल पाएंगे। अगर वे ऐसा करने में सफल हुए, तभी वे अच्छे माता-पिता बन पाएंगे। नहीं तो उन्हें किसी और के नासमझी भरे परामर्श या मशविरे का सहारा लेना होगा। दरअसल, इसमें परामर्श जैसी कोई चीज काम नहीं करती। हर बच्चे पर एक खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यह ध्यान पूर्वक देखना होता है कि उस खास बच्चे के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आप हर बच्चे के साथ एक सा व्यवहार नहीं कर सकते, क्योंकि हर बच्चा अपने आप में अनोखा होता है।

यह लेख ईशा लहर अप्रैल 2013 से उद्धृत है।

आप ईशा लहर मैगज़ीन यहाँ से डाउनलोड करें या मैगज़ीन सब्सक्राइब करें।