इंसानों ने इस धरती पर जो कुछ भी बनाया है, वह पहले हमारे मन में पैदा हुआ था। इसलिए हम अपने मन को कैसे व्यवस्थि‍त और एकाग्र करते हैं, इससे तय होता है कि हमारा जीवन किस दिशा में आगे जाएगा। जीवन में हमें जो चाहिए, उसे उत्पन्न करने के लिए अपने मन की शक्ति का इस्तेमाल करना ही चित्त-शक्ति है।

चार चित्त-शक्ति निर्देशित ध्यान प्रक्रियाएं सद्गुरु का एक उपहार है, जो आपको अपने जीवन में प्रेम, सेहत, शांति और सफलता लाने में मदद करेगा। इस उपहार से हम सभी अपने जीवन के निर्माता खुद बन सकते हैं, जिससे हम अपनी चिर संचित इच्छाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। चित-शक्ति ध्यान उपलब्ध करवाने के पीछे, सद्गुरु का लक्ष्य यह है कि एक बार इन इच्छाओं की पूर्ति होने पर, हम अपनी परम खुशहाली के बड़े लक्ष्य की ओर मुड़ सकेंगे। चार चित्त-शक्ति निर्देशित ध्यान प्रक्रियाएं सद्गुरु का एक उपहार है, जो आपको अपने जीवन में प्रेम, सेहत, शांति और सफलता लाने में मदद करेगा। इस उपहार से हम सभी अपने जीवन के निर्माता खुद बन सकते हैं, जिससे हम अपनी चिर संचित इच्छाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। चित-शक्ति ध्यान उपलब्ध करवाने के पीछे, सद्गुरु का लक्ष्य यह है कि एक बार इन इच्छाओं की पूर्ति होने पर, हम अपनी परम खुशहाली के बड़े लक्ष्य की ओर मुड़ सकेंगे।