ईशा कायाकल्प


ईशा रिजुवनेशन एक ऐसी पहल है, जिसका शुभारंभ, सद्गुरु के हाथों, ईशा योग केंद्र में किया गया है। इसके अंतर्गत अनूठे व शक्तिशाली कार्यक्रमों के मेल को संजोया गया है, जो व्यक्ति की जीवन ऊर्जाओं में जीवंतता तथा उचित संतुलन लाने में सक्षम हैं। सेहतमंद जीवन तथा दीर्घकालीन रोगों से अपने बचाव के लिए इस तरह का संतुलन होना बहुत आवश्यक है।

अनेक पैकेजों में उपलब्ध, ईशा रिजुवनेशन थेरेपियों में यौगिक पद्धतियों व अभ्यासों, आहार, मालिश, माटी स्नान, हर्बल टाॅनिक व दवाओं तथा दीर्घकालीन रोगों के समूल नाश के लिए बने वैकल्पिक उपायों को शामिल किया गया है। ये तंत्र को विषाक्तता (ज़हरीले असर) से मुक्त करने, तनाव व दबाव को घटाने, पीड़ा से छुटकारा दिलाने व मन को स्पष्टता प्रदान करने के लिए भी अनेक कार्यक्रम उपलब्ध करवाता है। वैज्ञानिक रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों को एलोपैथी, वैकल्पिक व पूरक पद्धतियों के संयोजन से सशक्त बनाया गया है, जिनमें प्राचीन भारतीय चिकित्सीय अभ्यासों का विवेक भी शामिल है।