ईशा क्राफ्ट - स्नेहरूपी परिश्रम


ईशा की सुरुचिपूर्ण शैली, संसार भर में प्रशंसनीय है तथा हृदय से सराही जाती है। भले ही वह ईशा योग केंद्र का फर्नीचर हो या आंतरिक सज्जा की सामग्री या फिर सद्गुरु के सत्संगों की परिष्कृत फूलों की सजावट; प्रत्येक वस्तु में छिपे सौंदर्य तथा एक अद्भुत से आकर्षण से कोई भी अछूता नहीं रह पाता।

ईशा क्राफ्ट ने प्रमुख प्रदर्शनियों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है और इसे शहरी इंटीरियर डिजाईनरों व दुकानदारों से भी अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रया मिली है।

ईशा क्राफ्ट ऐसा ही एक प्रयास है, जिसमें हम ईशा के इस पक्ष को लोगों के जीवन में भी उतारना चाहते हैं। यह ग्रामीण तमिलनाडू के स्थानीय कर्मचारियों को सशक्त बनाने का एक उपाय है, जिससे उनकी पारंपरिक कला व शिल्प का प्रसार हो और उनकी आजीविका का प्रबंध हो सके। ईशा शोप्पि में आपको अनेक पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद मिल जाएँगे जैसे लकड़ी की कारीगरी से सजे उत्पाद, बैग, पत्थर की कारीगरी और भी अन्य प्रकार की सामग्रियां। ये सब ईशा क्राफ्ट में ही रचा गया है। इसके उत्पादों में विविध प्रकार के नमूनों के पर्यावरण-अनुकूल बैग व पर्स आदि शामिल हैं। प्राकृतिक रेशों से बुनी गई टोकरियाँ, धातु-कला का विस्तृत संग्रह तथा प्राकृतिक तैलयुक्त साबुन, शैंपू व कंडीशनर भी मिलते हैं। इसकी अनूठी पत्थर की प्रतिमाओं ने आंतरिक सज्जाशिल्पियों के साथ-साथ गृहिणियों का भी भरपूर स्नेह पाया है। काले ग्रेनाइट से बनी उर्लियों की कारीगरी को महारथी कारीगरों ने अपने हाथों से मोटे तरीके से उकेरा है, जिससे वे अपने प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखतीं हैं।

ईशा क्राफ्ट ने प्रमुख प्रदर्शनियों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है और इसे शहरी इंटीरियर डिजाईनरों व दुकानदारों से भी अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रया मिली है। 2006 में, चेन्नई की विख्यात सोसायटी इंटीरियर्स आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स एक्ज़ीबिशन में उन्हें बेस्ट स्टॉल पुरस्कार प्रदान किया गया था।

ईशा रेमेंट - परिधान का प्राकृतिक व सहज रूप


ईशा आर्गेनिक रेशों से बने वस्त्र भी उपलब्ध करवाती है। ईशा रैमेंट नाम के इस वस्त्र भण्डार में स्त्री-पुरुषों के लिए दैनिक प्रयोग में आने वाले आरामदायक और आधुनिक सूती, रेशमी और लिनन के तैयार वस्त्रों का भंडार है। इसके अलावा बांस, जूट व पटसन के ऐसे वस्त्र भी उपलब्ध हैं जो प्राकृतिक वैज डाईयों में तैयार किए जाते हैं। सुंदर कढ़ाई तथा आकर्षक नमूनों से सजे, इन वस्त्रों की मदद से रोज़मर्रा के जीवन में फैशन और सुंदरता का खूबसूरत मेल पाया जा सकता है।

ईशा रुचि - स्वाद ईशा का


भारत की प्राचीन संस्कृति में आहार तथा भोजन की तैयारी से जुड़ी व्यापक पहुँच से पता चलता है कि भोजन शारीरिक तथा आध्यात्मिक कल्याण का साधन रहा है। यह विज्ञान योगियों तथा ऋषियों की प्रज्ञा से लिया गया था, और मनुष्य के तंत्र के प्रति उनकी गहरी समझ का उपयोग भी किया गया था। ईशा रुचि उत्पाद, स्नैक्स, ड्रिंक्स, टिफिन मिक्स तथा अचारों का ऐसा क्लेक्शन है, जो आपको स्वाद, पोषण और सुविधा; तीनों एक साथ देता है। ईशा रुचि उत्पाद ताज़ी और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री से तैयार किए जाते, और पोषण युक्त होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हैं।