सद्‌गुरुनदी अभियान रैली के ग्यारहवें दिन का पड़ाव विजयवाड़ा था। विजयवाड़ा  में आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वे पूरी तरह इस नीति के प्रति समर्पित हैं और आंध्र पहला ऐसा प्रदेश होगा जो इस को क्रियान्वित करेगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। देखते हैं कुछ तस्वीरें और जानते हैं विजयवाड़ा में हुई गतिविधियों के बारे में

अभी तक नदी अभियान के ज़्यादातर कार्यक्रम तपती गर्मी के बीच ही हुए हैं। ये गर्मी और प्यास हमे समझाने की कोशिश कर रहे हैं की प्रकृति कितनी कठोर हो सकती है और हम कितने नासमझ हैं जो वृक्षों और जंगलों की अंधाधुंध कटाई में लगे हुए हैं।

आयोजन स्थल आयोजन स्थल

विजयवाड़ा का कार्यक्रम बहुत सफल रहा। चैतन्य कॉलेज के मैदान में हुए इस कार्यक्रम में हज़ारों विद्यार्थियों और नदी अभियान समर्थकों ने हिस्सा लिया । म्यूजिक बैंड "थ्रीओरी" ने गायिका स्मिता के साथ मिलकर एक खूबसूरत बंदिश  "नदी नदी नदी" प्रस्तुत की। एक अन्य अद्भुत प्रस्तुति में सैंड आर्टिस्ट वेणुगोपाल ने हमारी नदियों और किसानों की स्थिति पर रेत से एक भावनात्मक तस्वीर बनाई।

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें गायिका स्मिता और पॉप बैंड थ्रीओरी की प्रस्तुति

 

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें सैंड आर्टिस्ट वेणुगोपाल की रचना - नदी की व्यथा

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

 

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें नदी प्रसन्न हो गई है

 

मुख्यमंत्री और उनके कुछ मंत्रियों व विधायकों के अलावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जल विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र सिंह ने जो "वाटर मन ऑफ़ इंडिया" के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें भारत के जल पुरुष - डॉ राजेंद्र जी

पहले बोलते हुए उन्होंने कहा  "मैं तहे दिल से भारत की नदियों के पुनरुद्धार के इस निर्णय का समर्थन करता हूं।" वे बहुत भावुक होकर नदियों के विषय में बोले उन्होंने कहा  "नदी के भी अधिकार हैं जिस ज़मीन पर यह बहती हैं वह उसी की है। नदी का अपने पर्यावरण और प्राकृतिक बहाव पर अधिकार है साथ ही इसे साफ़ रखने और पूजे जाने का भी अधिकार है"।

आयोजन के प्रतिभागी आयोजन के प्रतिभागी

 

नदी अभियान के समर्थक नदी अभियान के समर्थक

सांसद केसिनेनी नानी और के हरी बाबू ने भी थोड़े शब्दों में अपनी बात रखी। अन्य मेहमान जिंहोने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया थे आंध्र प्रदेश राज्य के जल संसाधन प्रबंधन मंत्री तिरु देवीनेनी उमा महेश्वर राव और बीजेपी विधायक कामिनेनी श्रीनिवास राव।

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें माननीय अतिथि

सद्गुरु ने नदियों की दुर्दशा और नदी अभियान की आवश्यकता के बारें में वहां मौजूद लोगो को बताया । मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि " ये पावन कार्य है। मैं इस नीति और इसके सभी प्रस्तावों के प्रति पूर्णतः समर्पित हूं। हम जो भी आवश्यक है वह करेंगे।

नदी अभियान - देखें लाइव – ग्यारहवें दिन हुए विजयवाड़ा कार्यक्रम की झलकें माननीय मुख्य मंत्री - श्री चंद्रबाबू नायडू

बल्कि आंध्र प्रदेश इस पर काम कर इसे सबसे पहले क्रियान्वित करेगा, हम एक 'आदर्श राज्य' होंगे जो दूसरों को भी प्रेरित करेगा"। उन्होंने वहां मौजूद लोगो को शपथ दिलाई और सभी ने शपथ ली "मैं मानता हूं की जल संसाधन सभी जीव और जन्तुओ के लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं सूखा-रहित स्थिति लाने के लिए नदियों की रक्षा करूंगा"।