Love & Grace

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

आज भारत एक चौराहे पर है

भारत की आधे से अधिक आबादी की उम्र 25 वर्ष से कम है। ये 65 करोड़ युवा - उनकी आकांक्षाएं और क्षमताएं - देश का भविष्य तय करेंगी। और कई तरीकों से, ये दुनिया का भविष्य भी तय करेंगी।

युवाओं के सामने चुनौती

समाज के दबावों की वजह से युवा बहुत तनाव ग्रस्त हैं। हमारे अधिकांश युवाओं के पास गहरा ज्ञान या दृष्टि पाने का कोई स्रोत नहीं है। जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, वे चीज़ों की खोज करते हैं और बहुत संवेदनशील स्थिति में होते हैं - पर आज उन्हें स्पष्टता देने वाला कोई नहीं है। इसीलिए 'युवाओं जुड़ो सत्य से' अभियान चलाया जा रहा है।

युवाओं जुड़ो सत्य से! का लक्ष्य भारत के युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाना है

ये अभियान एक महीने तक चलेगा, और इसके दौरान, सद्‌गुरु पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन संवाद के सत्रों के माध्यम से लाखों युवाओं से जुड़ेंगे। साथ ही, सद्‌गुरु हर दिन एक युवा आइकन के ज्वलंत प्रश्न का ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उत्तर भी देंगे। युवा लोग हर विषय पर स्पष्टता प्राप्त कर पाएंगे - करियर, माता-पिता, लत, तनाव, रिश्ते, कामुकता - प्रश्न पूछने पर कोई सीमाएं लागू नहीं हैं।

सद्‌गुरु सलाह, नैतिकता, शिक्षा, या निर्देश नहीं देते। इसके बजाए, उनकी असाधारण स्पष्टता किसी भी मामले के मूल तक पहुंच जाती है, और उसके पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। यह स्पष्टता हमारे युवाओं के भविष्य के लिए और भारत के भविष्य के लिए बहुत जरुरी साबित होगी।

संपादक का नोट : चाहे आप एक विवादास्पद प्रश्न से जूझ रहे हों, एक गलत माने जाने वाले विषय के बारे में परेशान महसूस कर रहे हों, या आपके भीतर ऐसा प्रश्न हो जिसका कोई भी जवाब देने को तैयार न हो, उस प्रश्न को पूछने का यही मौक़ा है! - unplugwithsadhguru.org
 

Youth and Truth