आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व
भीमा नदी के मार्ग में कई सारे मंदिर पड़ते हैं, जिनमें सबसे उल्लेखनीय भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग है, जो पश्चिमी घाट में नदी के स्रोत पर स्थित है।
नदी के तट पर स्थित पंढरपुर का विट्ठल मंदिर एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थान है।
श्री संगम, जहां भीमा नदी कृष्णा से मिलती है, एक पवित्र स्थान है, जहां बहुत से लोग डुबकी लगाते हैं। सिद्धटेक में सिद्धिविनायक मंदिर अष्टविनायक मंदिरों में से एक है।