रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता

यह कोई धरना या विरोध प्रदर्शन नहीं है, यह अभियान इस जागरुकता को फैलाने के लिए है, कि हमारी नदियां सूख रही हैं। हर वो इंसान जो पानी पीता है उसे इस नदी अभियान में अपना सहयोग देना होगा। - सद्‌गुरु

हमारी नदियाँ सूख रही हैं

भारत की नदियां जबर्दस्त बदलाव से गुजर रही हैं। आबादी और विकास के दबाव के कारण हमारी बारहमासी नदियां मौसमी बन रही हैं। कई छोटी नदियां पहले ही गायब हो चुकी हैं। बाढ़ और सूखे की स्थिति बार-बार पैदा हो रही है क्योंकि नदियां मानसून के दौरान बेकाबू हो जाती हैं और बारिश का मौसम खत्म होने के बाद गायब हो जाती हैं।

नदी अभियान हमारी नदियों में फिर से जान फूंकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान है। सद्गुरु द्वारा सोचा और शुरू किया गया यह अभियान देश भर में समाज के हर वर्ग तक पहुंच गया है। मगर यह अभियान कामयाब तभी हो सकता है, अगर युवा वर्ग आगे बढ़कर इसकी अगुआई करे। स्कूली बच्चों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और हमारी नदियों में नई जान लाने के बारे में जागरूकता फैलाने में सहयोग के मकसद से नदी अभियान और कोकुयो कैमलिन एक साथ आए हैं। अपने लेखन की धार को पैना कीजिए और रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए कमर कस लीजिए।

प्रतियोगिता

विषय:
भारत की जीवन-रेखाओं – नदियों को बचाना

विवरण:

हमारी नदियों की अहमियत और तत्काल उन्हें बचाने के उपाय किए जाने की जरूरत के बारे में 40 शब्दों में देश को बताइए।

भाग लेने की जानकारी: 

अगर आप चाहते हैं कि आपका स्कूल इस रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा ले, तो कृपया अपने स्कूल के संबंधित अधिकारी से schools@rallyforrivers.org पर संपर्क करने का अनुरोध करें।

schools@rallyforrivers.org

निर्णय के मानदंड:अपलोड की गई प्रविष्टियों को ऑनलाइन वोटिंग के लिए खोला जाएगा।

  • एक कक्षा में एक विजेता होगा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए कक्षा 5, 6 और 7 से एक-एक, अर्थात कुल 3 प्रविष्टियां एक स्कूल से स्वीकार की जाएंगी। एक जूरी द्वारा हर राज्य में 3 विजेता चुने जाएंगे। ये विजेता सद्गुरु और अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य स्तर पर विजेता प्रविष्टियां राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वोटिंग का हिस्सा होंगी। ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर 3 राष्ट्रीय विजेताओं को चुना जाएगा।

प्रतियोगिता की आखिरी तारीख
Sep 27, 2017

पुरस्कार:

     

  • हर कक्षा के विजेता को कै‍मलिन मैकेनिकल पेंसिल।

  •  

  • राज्य स्तर के विजेताओं को प्रत्येक

    3000 रुपए का नकद पुरस्कार।

  •  

  • राष्ट्रीय विजेताओं को

    25000 रुपएप्रत्येक का नकद पुरस्कार।

  •  

  • राज्य विजेताओं को ईशा योग केंद्र में एक प्रसिद्ध लेखक के साथ रचनात्मक लेखन कार्यशाला में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता की आखिरी तारीख
Sep 27, 2017

Submit Artwork

Namaskaram , Please enter the following details for your submission

Please check errors on form submissions
All Fields Are Manditory
Supported file formats: JPEG/JPG/PNG Size: 300kb
Please provide a brief description of the artwork. Don't forget to tell us how many people participated in making the artwork. It's important!
terms and conditions

Creative Writing Contest Prize Winners

5th Standard Arshia Sharma
Arshia Sharma The Elisabeth Gauba School - Delhi.
7th Standard Pravin Christopher
Pravin Christopher NPS International School - Tamil Nadu.
6th Standard Abhimanyu Pant
Abhimanyu Pant NPS International school - Tamil Nadu.

Recent Submissions

View All
View All

प्रतियोगिता के नियम:

    • प्रतियोगिता स्कूल परिसर में नदी अभियान टीम तथा कोकुयो कैमलिन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी।
  • सिर्फ कक्षा 5, 6 और 7 के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।
  • लेख 40 शब्दों से अधिक का नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता की अवधि 15 मिनट है।

 

x