क्या भारतीय पुरुष, राम के सीता के प्रति व्यवहार से गलत सबक सीख रहे हैं? सांसद कलवकुंतला कविता और सद्गुरु के बीच एक बातचीत के दौरान, वे दोनों हमारे इतिहास को लिखने के जीवंत तरीकों और शास्त्रों के बीच के अंतर पर चर्चा कर रहे हैं। रामायण और महाभारत जीवंत इतिहास हैं, जो इस तरह से लिखे गए हैं कि वे हमेशा हमारे जीवन में मददगार बने रहेंगे।