धर्म और अध्यात्म में आखिर क्या अंतर होता है? इस विडियो में सद्गुरु बता रहे हैं कि धार्मिक होने के लिए आपको पंडित, पुजारी, धर्म ग्रंथों की या किसी तरह के अधिकारी या सत्ता की आवश्यकता होती है, लेकिन आध्यात्मिक बनाने के लिए यह सब काम नहीं आता। अध्यात्म तो सत्य की खोज है...