सद्‌गुरुसद्‌गुरु हमें आधुनिक इमारतों और ईशा योग केंद्र की इमारतों के बनावट के अंतर के बारे में बता रहे हैं। वे बताते हैं कि ध्यानलिंग गुम्बद में किसी भी तरह का तनाव न होने की वजह से उनका अनुमान है कि ये गुम्बद 5000 साल तक बना रहेगा।

ज्यामिति की सटीकता

वास्तुशिल्प बस ज्यामिति का एक खेल है। अगर आप ईशा योग केंद्र में स्थित सभी इमारतें देखें, तो आप पाएंगे कि वे सामग्री की मजबूती के कारण नहीं खड़े हैं। वे पूरी तरह से सटीक ज्यामिति के कारण खड़े हैं। हम यहां जो कर रहे हैं, उसकी खूबसूरती यही है।

 योग केंद्र में ऐसा नहीं है। यहां पर सिर्फ ज्यामिति का खेल है। इसलिए यहां के इमारत तनावमुक्त हैं। आप कह सकते हैं कि वे ध्यान कर रही हैं। 
अगर आप कंक्रीट, सीमेंट या स्टील का इस्तेमाल करें तो आम तौर पर आप इमारत को अपनी इच्छानुसार किसी भी रूप में ढाल सकते हैं क्योंकि उसे थामने वाली चीज वह सामग्री है, ज्यामिति नहीं। योग केंद्र में हमने सिर्फ ईंट, चूना और मिट्टी का इस्तेमाल किया है। सिर्फ ज्यामिति ही इन ढांचों को खड़ा रखती है, बिल्कुल उसी तरह जैसे यह पृथ्वी बनी है। आप अपने आस-पास जो कुछ भी देखते हैं, किसी पेड़ से लेकर अपने शरीर तक को, वह पूरी तरह ज्योमेट्रिकल यानी ज्यामितीय है। अगर आप आराम से देखें, तो क्या आपको इस शरीर में कोई तनाव दिखता है? इसका मतलब है कि यह बिल्कुल सही ज्यामिति में है। अगर ज्यामिति ठीक नहीं होगी, तो तनाव पैदा होगा। इसलिए अगर आप जानते हैं कि शरीर को कैसे रखना है, तो आप उसे यहां लंबे समय तक और अच्छे स्वास्थ्य में भी रख सकते हैं क्योंकि वह बिल्कुल संतुलित और सही ज्यामिति में है।

आजकल आधुनिक इमारतें इस तरह बनाई जा रही हैं कि वे तनाव के कारण जुड़ी होती हैं क्योंकि निर्माण सामग्री मजबूत होती है, उनको उससे सहारा मिलता है। योग केंद्र में ऐसा नहीं है। यहां पर सिर्फ ज्यामिति का खेल है। इसलिए यहां के इमारत तनावमुक्त हैं। आप कह सकते हैं कि वे ध्यान कर रहे हैं। इमारत ध्यानमग्न हैं, क्योंकि उसमें कोई तनाव नहीं है। कंक्रीट की इमारतें स्टील और कंक्रीट के तनाव से जुड़ी हुई हैं। हमने भी ऐसे कुछ इमारत बनाए हैं। पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति लगातार उन इमारतों को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन जो इमारत पृथ्वी के बल के साथ पूरी तरह तालमेल में हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं है। यह वास्तुशिल्प नहीं है, यह सिर्फ आध्यात्मिकता है।

ध्यानलिंग गुम्बद 5000 साल तक बने रहने का अनुमान

अगर आप ईशा योग केंद्र में ध्यानलिंग मंदिर को देखें, तो उसके गुंबद की अनूठी बात यह है कि उसमें सीमेंट या स्टील का इस्तेमाल नहीं हुआ है। वह सिर्फ ईंट और मिट्टी से बना है।

मेरा अनुमान है कि यह मंदिर कम से कम 5000 सालों तक बना रहेगा क्योंकि इस भवन में कहीं भी कोई तनाव नहीं है। यह निर्माण की साधारण, सटीक ज्यामिति के कारण खड़ा है।
इसकी साधारण टेक्नोलॉजी यह है कि एक ही समय सभी ईंटें गिरने की कोशिश कर रही हैं और इसलिए वे कभी नहीं गिर सकतीं। यह ऐसा ही है, मानो पांच लोग एक साथ किसी दरवाजे से घुसने की कोशिश कर रहे हों- ऐसे में कोई अंदर नहीं जा सकता जब तक कि कोई पीछे हटने की शिष्टता नहीं दिखाएगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता, तो वे सब सिर्फ धक्‍का देते रहेंगे। अगर वे धक्‍का देते रहेंगे, तो वे तब तक वहीं बने रहेंगे, जब तक पृथ्वी है।

मेरा अनुमान है कि यह मंदिर कम से कम 5000 सालों तक बना रहेगा क्योंकि इस भवन में कहीं भी कोई तनाव नहीं है। यह निर्माण की साधारण, सटीक ज्यामिति के कारण खड़ा है।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.