About
Wisdom
FILTERS:
SORT BY:
हर लालसा असल में अनंत को पाने की लालसा है, जो किश्तों में अभिव्यक्ति पा रही है।
सुख प्रसन्नता का एक स्तर है, आनंद एक अलग स्तर है। सुख सुंदर है, लेकिन यह गुलाम बनाता है। आंनद शानदार होता है; सबसे बड़ी बात यह आजादी देता है।
आपके माता पिता ने आपको एक मानव शरीर दिया है। क्या आप चाहते हैं कि वो आपको बड़ा करें या आप पूर्ण विकसित जीवन बनना चाहते हैं - यह चुनाव आपका है।
जैसे ही आपके और आपके शरीर के बीच, आपके और आपके मन के बीच, थोड़ी दूरी आ जाती है, तो इससे अभौतिक को अनुभव करने की संभावना खुल जाती है।
अगर आपका आंतरिक विकास होता है, तो कोई घमंड नहीं होगा, कोई पूर्वाग्रह नहीं रहेगा। आप स्पष्ट और पूर्ण समझदारी से कार्य करेंगे।
हर चीज शून्यता से आती है और वापस शून्यता में ही चली जाती है। शून्यता ही अस्तित्व का आधार है।
जीवन के तेजपूर्ण होने के लिए, इसे समावेशी होना होगा। जीवन इसी तरह बना है।
चाहे आपकी विचार प्रक्रिया या भावनात्मक प्रक्रिया जो भी हो, यह बस स्थानीय गपशप है, यह सिर्फ़ आप तक सीमित है। अगर यह अच्छी है तो इसका मजा लीजिए, लेकिन इस पर विश्वास मत कीजिए।
आपकी चेतना की प्रकृति, आपके शरीर की हर कोशिका में, आपके जीवन के हर पल में ज़ाहिर होती है।
यह इंसानी सिस्टम धरती पर मौजूद सबसे जटिल उपकरण है, क्या आपने इसका यूज़र मैनुएल पढ़ा है?
अगर आप अपने व्यक्तित्व को विलीन कर देते हैं, तो आपकी उपस्थिति बहुत शक्तिशाली हो जाती है - यही आध्यात्मिक साधना का सार है।