हमारे भौतिक शरीर सहित पूरी सृष्टि के निर्माण का आधार जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष - यह पांच तत्व हैं। मानव तंत्र के भीतर इन पांच तत्वों को शुद्ध करके शरीर और मन की खुशहाली स्थापित की जा सकती है। योग की प्रणाली इसे भूत शुद्धि कहा जाता है, जिसका अर्थ है तत्वों की शुद्धि – ये वह मूलभूत प्रक्रिया है जो हर दूसरे योगाभ्यास का आधार है। सरल पर शक्तिशाली भूता शुद्धि प्रक्रियाओं को ईशा हठ योग कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में भेंट किया जाता है, जिससे शरीर को शुद्ध करके उसे और अधिक शक्तिशाली साधनाओं के लिए तैयार किया जा सकता है। ईशा हठ योग स्कूल पारंपरिक हठ योग की पूरी गहराई और उसके सभी आयामों को भेंट करता है। सद्गुरु का सपना है कि इस प्राचीन विज्ञान की पवित्रता फिर से स्थापित की जाए, और इसे हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराया जाए। हठ योग स्कूल, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ-साथ हठ योग कक्षाएं भी आयोजित करता है, जिसमें कई ऐसी अनूठी प्रक्रियाएं भेंट की जाती हैं, जो आज किसी भी योग स्कूल में नहीं पाई जाती।