सद्‌गुरुनदी अभियान रैली का अगला कार्यक्रम मैसूर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कई माननीय अतिथियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियान और संबोधन दिए। देखते हैं कुछ तस्वीरें

मैसूर की ओर बढ़ती हुई नदी अभियान रैली

मैसूर में शाम में हुए कार्यक्रम की झलकें

मैसूर में नदी अभियान कार्यक्रम के लिए सब कुछ अनुकूल था - मौसम, सूर्यास्त, संगीत, स्थल, कलाकार और माननीय अतिथि भी।

मैसूर कार्यक्रम स्थल पर माननीय अतिथियों के साथ सद्‌गुरु मैसूर कार्यक्रम स्थल पर माननीय अतिथियों के साथ सद्‌गुरु

 

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

तेज़ गति से चित्र बनाने वाले कलाकार विलास नायक तेज़ गति से चित्र बनाने वाले कलाकार विलास नायक

इसके अलावा, ये दो बहुत ही दिलचस्प प्रदर्शन थे: अनीश विद्याशंकर द्वारा एक फ्यूज़न वायलिन प्रदर्शन और विलास नायक की गति चित्रकला का प्रदर्शन, दोनों प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मैसूर के दर्शक इतनी जीवंतता से भरे थे कि वे भारतम्, महाभारतम् मन्त्र के साथ-साथ प्लैकार्ड ऊंचे उठाकर झूमने लगे।

विलास नायक नदियों के प्रति भक्ति दर्शाते हुए विलास नायक नदियों के प्रति भक्ति दर्शाते हुए

अनीश विद्याशंकर द्वारा एक फ्यूज़न वायलिन प्रदर्शन  अनीश विद्याशंकर द्वारा एक फ्यूज़न वायलिन प्रदर्शन

मंच पर गणमान्य व्यक्तियों में राजमाता डॉ प्रमोदा देवी वाडियार, सुत्तुर मठ के माननीय श्री शिवरात्रि देशीकेन्द्र महास्वामी, धर्माधिकारी डॉ डी वीरेन्द्र हेगड़े, अभिनेता गणेश, एमपी प्रताप सिम्हा, विधान सभा के सदस्य और कृषक प्रतिनिधि पुट्टाना शामिल थे।

अभिनेता गणेश का संबोधन अभिनेता गणेश का संबोधन

                                 धर्माधिकारी डॉ डी वीरेन्द्र हेगड़े धर्माधिकारी डॉ डी वीरेन्द्र हेगड़े

सुत्तुर मठ के माननीय श्री शिवरात्रि देशीकेन्द्र महास्वामी सुत्तुर मठ के माननीय श्री शिवरात्रि देशीकेन्द्र महास्वामी

सद्‌गुरु का संबोधन सद्‌गुरु का संबोधन

कार्यक्रम से पहले, नर्तकों ने दर्शकों के स्वागत के लिए महाराजा कॉलेज मैदान में ऊर्जा से भरपूर वीरभद्र कुनिता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में, डोलू कुनिता कलाकारों की एक टीम ने अपनी लय के साथ सभी को उल्लासित कर दिया।
 
सद्‌गुरु ने अपने द्वारा नदी अभियान रैली आयोजित किए जाने के विभिन्न कारणों के बारे में बताया। सभी वक्ताओं ने अभियान को शुभकामनाएं दी और हर संभव तरीके से समर्थन करने का वादा किया।