आयोजकईशा फाउंडेशन

आयोजन स्‍थान – ईशा योग केंद्र, कोयंबटूर

दिनांक – 27 फरवरी 2014

समय – शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक

मुख्‍य आकर्षण

  • सद्‌गुरु के साथ महासत्‍संग व रात्रिजागरण
  • ध्‍यान प्रक्रियाओं में दीक्षित करेंगे सद्‌गुरु
  • अन्‍नदान, मध्‍यरात्रि ध्‍यान और प्रश्‍नोत्‍तर

 

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

 साथ ही होगी संगीत और नृत्‍य की बहार

पद्म विभूषण पंडित जसराज-  शास्त्रीय गायक

अशित देसाई - संगीतकार

राजस्थान रूट्स - लोक संगीत बैंड

साउंड्स ऑफ ईशा – ईशा की संगीत मंडली

 

ईशा योग केंद्र से सीधा प्रसारण देखें

सीधा प्रसारण (वेब स्‍ट्रीम)   www. mahashivarathri.org

  • आज दुनिया के हर कोने से करीब 6  लाख लोग इस महोत्‍सव में भाग लेने ईशा योग केन्द्र पहुंच रहे हैं
  • टेलिविजन प्रसारण के जरिए दुनिया भर के 3 करोड़ लोग इस महोत्‍सव में भाग लेंगे
  • भारत और दुनिया भर में अन्य 70 केन्द्रों में भी यह उत्सव रात भर पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा

 

महाशिवरात्रि से कैसे लाभ उठाएं?

  • आज ग्रहों की दशा कुछ ऐसी होती है कि मानव शरीर में ऊर्जा सहज ही ऊपर की ओर चढ़ती है
  • आज के लिए नुस्खा यह है कि आप समानांतर या क्षैतिज अवस्थाओं में न लेटें
  • हमेशा मेरूदण्ड सीधा रखें। शरीर में हो रहे ऊर्जा के इस उमाड़ से भरपूर लाभ उठाएं
  • यह एक अनूठा अवसर है, जहां जीवन में एक  नई दृष्टि खुलने की संभावना पैदा होगी, जीवन में एक स्‍पष्‍टता आएगी।

"भौतिक प्रकृति के नियमों को तोड़ना ही तो आध्यात्मिक प्रक्रिया है। इस अर्थ में हम सभी नियम तोड़ने के दोषी हैं, गुनाहगार हैं और सबसे बड़े गुनाहगार तो स्वयं शिव हैं। फिर तो अभी आप शिव से प्रार्थना करना छोड़कर उनके गैंग में शामिल हो जाएं।" -   सद्‌गुरु

आइए शामिल हो जाएं इस ज्ञान ध्‍यान आनंद महोत्‍सव में

इस ब्लाग पर आप सारी रात चलने वाले महोत्सव के सीधे प्रसारण का आनंद लें । शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक