जानते हैं दिसम्बर माह में आयोजित हुए ऐसे कार्यक्रमों और सत्संगों के बारे में जिनमें सद्‌गुरु उपस्थित थे

लखनऊ में सद्‌गुरु

14-15 दिसंबर: सद्‌गुरु ने लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टी्टयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फाउंडेशन डे पर इनर इंजीनियरिंग पुस्तक का लोकार्पण किया। इस चर्चा में 900 से अधिक लोग शामिल हुए।

सद्‌गुरु को सीआईआई, लखनऊ के 350 युवा उद्यमियों के एक ग्रूप को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

सुभाष घई के साथ संवाद

15 दिसंबर, मुंबई: सद्‌गुरु से संवाद के दौरान फिल्म निर्माता और निर्देशक श्री सुभाष घई ने कहा, ‘संगीत के लिए मेरे प्रेम ने मुझे ताल जैसी फि ल्म बनाने के लिए प्रेरित किया जो पूरी तरह संगीत पर केंद्रित थी। सद्गुरु के साथ इस प्रेरणादायक बातचीत के बाद अब मैं योग पर एक फिल्म बनाना चाहूंगा।’

ईशा योग केंद्र में यंत्र समारोह

ईशा योग केंद्र में यंत्र समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने सद्गुरु से देवी यंत्र ग्रहण किए। यंत्र एक शक्तिशाली साधन है, जो आपके घर को एक प्रतिष्ठित और पवित्र स्थान में बदल देता है।

यंत्र एक शक्तिशाली साधन है, जो आपके घर को एक प्रतिष्ठित और पवित्र स्थान में बदल देता है।
इससे आप अपने जीवन का हर पल देवी की सुरक्षा और सानिध्य में बिता सकते हैं। यंत्र को ग्रहण करने वाले व्यक्ति के अनुरूप इन ऊर्जा रूपों को व्यक्तिगत तौर पर प्रतिष्ठित किया जाता है और एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाता है।

‘‘देवी ने मेरे जीवन के शून्य को भर दिया है। मैं बहुत सालों से किसी चीज की खोज में थी, मुझे खुद नहीं पता था कि मुझे किस चीज की तलाश थी। लेकिन मेरे जीवन में देवी के आने के बाद से मैं संपूर्ण व सुरक्षित महसूस करती हूं, आखिरकार मुझे वह मिल गया है, जिसकी मुझे तलाश थी।’’-अनुराधा गायकवाड़, मुंबई।

ईशा विद्या गोल्फ जॉन्ट

गोल्फ का यह कार्यक्रम सालाना है।पिछले साल यह 4 दिसंबर को विलिंगडन स्पोट्र्स क्लब, मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें भाग लेने वाले 84 लोगों में मेरीको इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हर्ष मारीवाल, पारले उत्पाद के सीएमडी विजय चौहान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसीडेंट अतुल लॉल, प्रोलाइन एपेरल्स के चेयरमैन राजेश बत्रा और जेपी मोरगन इंडिया प्रा.लि. के एमडी सिद्धार्थ पुंशी जैसे बड़े उद्योगपति शामिल थे।

सद्‌गुरु के साथ ईशा योग

दिसम्बर 17 और 18 को ईशा योग केंद्र में सद्‌गुरु के साथ तमिल में ईशा योग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में, ईशा योग केंद्र में चार हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को वेब टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारित किया गया, जिसके द्वारा पूरे तमिल नाडू में 62 केन्द्रों में 18,000 लोगों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को शाम्भवी महामुद्रा में दीक्षित किया गया।