पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से किया गया था। तो इस बार क्या होने वाला है?

दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्रसंघ में सद्‌गुरु का संबोधन होगा, जो भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का ही एक हिस्सा है।

21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें लगभग सभी क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कामयाबी के बाद इस वर्ष संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत का स्थायी मिशन न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 20 और 21 जून को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का विषय है ‘स्थायी विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योग।’

सद्‌गुरु एक योग सत्र का संचालन करेंगे जो इस कार्यक्रम का एक भाग है। साथ ही वह एक विशेष कार्यक्रम में पैनल के मुख्य वक्ताओं में से एक हैं। इस पैनल में कई महत्वपूर्ण लोग और आमंत्रित अतिथि शामिल हैं। सद्‌गुरु बताएंगे कि स्थायी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में योग किस तरह एक अहम भूमिका निभा सकता है।

स्थायी विकास लक्ष्यों (‘सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल’) में 17 लक्ष्य या उद्देश्य हैं जिसे सभी देशों ने गरीबी को खत्म करने, धरती को बचाने और सभी के लिए खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए अपनाया है। यह नए स्थायी विकास एजेंडा का एक हिस्सा है। हर उद्देश्य के लिए कुछ निश्चित मानक भी तय किए गए हैं, जिन्हें अगले 15 सालों में प्राप्त किया जाना है। इन उद्देश्यों को पूरा करने में हर किसी को अपनी भूमिका निभानी होगी, चाहे वह सरकार हो, निजी क्षेत्र हों, सामाजिक समूह हो या आम लोग हों।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.