मन्त्र क्या है?

सद्‌गुरु:

मंत्र का अर्थ है, ध्वनि। आजकल आधुनिक विज्ञान इस पूरी सृष्टि को एक कंपन मानता है। जहां पर भी कंपन होगा, वहां ध्वनि तो होगी ही। इसका मतलब है कि यह संपूर्ण सृष्टि एक प्रकार की ध्वनि या कई ध्वनियों का एक जटिल मिश्रण है। या यह पूरी सृष्टि विभिन्न प्रकार के मंत्रों का मेल है। इन में से कुछ मंत्रों या ध्वनियों की पहचान की गयी है, जो अपने आप में चाभी की तरह हैं। अगर आप उनका एक खास तरह से इस्तेमाल करें तो वे आपके भीतर जीवन और अनुभव के एक अलग आयाम को खोल सकते हैं।

ईशा ब्लॉग पर पूरा लेख पढ़ें