इस बार के स्पॉट में सद्‌गुरु अपने भीतरी अनुभव को एक कविता के माध्यम से हम तक पहुंचा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी आँखों में एक बेचैनी सी है...पर ऐसी बेचैनी जो धन्यता से भरी है।

जब से उतरे हो तुम

मेरे अन्तः करण में

नहीं पाया है विश्राम नयन ने

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

खुली हो आँखें तो

दिखते हो तुम ही सब में

करूं नयन को बंद अगर तो

विचार, चिंतन या स्वप्न कुछ भी

नहीं उपजते भीतर मेरे

रह जाता है भीतर केवल

तुम्हारा भीषण प्रखर नृत्य

अथवा मृत्यु को भी पछाड़ती निश्चलता

मेरी आँखों को है ना चैन ना सुकून

क्योंकि सबमें एक ही को देख रही हैं

जो समा गया है मुझमें ।

यह धन्य बेचैनी

मेरे अन्तः पर यह सतत प्रहार

मत रोकना, कृपया कभी मत रोकना।

Love & Grace