अभी हाल ही इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले से लौटा हूं, जहां मेरा बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू हुआ। वहां कुंभ के मेले में भिन्न-भिन्न तरीके, मिजाज और तबके के लोग थे, यानी हर तरह के लोग मौजूद थे, जो मेले के पूरे माहौल को शानदार बना रहे थे। उन लोगों का भक्ति-भाव असाधारण और अविश्वसनीय था। 55 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले के आयोजन के दौरान तकरीबन दस करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे। वहां का माहौल देख आपका भी दिल आस्था से भर उठेगा। कहने को भले ही यह दीवानगी नजर आती हो, लेकिन यह अपने आप में असाधारण और अविश्वसनीय है....

 

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

Love & Grace

 

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम -महाकुंभ मेले के पीछे क्या विज्ञान है? और इस विज्ञान की अहमियत क्या है? इसकी महिमा को उजागर कर रहे हैं सद्‌गुरु अगले भाग में - महाकुंभ मेले की महिमा और विज्ञान