M ahashivarathri was a blast. Probably, there has never been a more exuberant crowd. Spillover from Ananda Alai – that’s for sure. From the time the music started, people were out of their chairs, clapping and dancing to the music for nearly 12 hours straight. And our wonderful musicians kept everyone up and alert throughout the night. Wasifuddin Dagar sang a powerful offering to Shiva that had everyone in a meditative trance, and Kailash Kher got the place cranked up and rocking with his popular tunes. The Colonial Cousins and our own Sounds of Isha had everyone hopping till 6am.

Why this need to keep everyone up throughout the night is just this, Mahashivarathri is a tremendous possibility. On this night, there is a natural upsurge of energy in the human system because of a certain relationship between the sun, moon and the planet. To make use of this, we spend the night with our spines erect, alert and aware, so that whatever sadhana we are doing, there is great assistance from nature, and this natural upward movement happens. All evolution in a human being is fundamentally an upward movement of energy. Every practice, every sadhana that a spiritual seeker does is only to move his energies upward.

So on Mahashivarathri, these wonderful musicians are here to keep us up. Otherwise, if you just sit as a physicality, your body will slowly crawl under the chair in a few hours' time. Unless you let yourself be touched by another dimension beyond the physical, you will only understand the compulsions of the body. But if you keep this life intense enough so that the physical will not be a limitation, you can touch a dimension beyond the physical, and suddenly you will find time is not a problem.


Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.


महाशिवरात्रि का कार्यक्रम जबरदस्त रहा। शायद ऐसी उत्साही भीड़ कभी नहीं देखी गई। निश्चित रूप से यह आनंद आलई प्रोग्राम का प्रभाव है। जैसे ही संगीत शुरू हुआ, लोग उसकी धुन पर अपनी अपनी कुर्सियों से उठ कर तालियां बजाने और नाचने लगे और सिलसिला तकरीबन 12 घंटों तक लगातार चला। हमारे बेहतरीन संगीतकारों और कलाकारों ने अपने फन के जरिए रात भर लोगों को जगाए और सचेत रखा। वसीफुद्दीन डागर ने जब अपने भाव विभोर स्वर में एक शिवाराधना प्रस्तुत की तो सभी लोग लगभग ध्यानावस्था में पहुंच गए, उसके बाद कैलाश खेर ने अपने लोकप्रिय गीतों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। जबकि कोलोनियल कजंस और हमारी संगीत मंडली साउंड ऑफ ईशा पर लोग सुबह 6 बजे तक झूमते रहे।

महाशिवरात्रि पर आखिर रातभर जागने की जरूरत क्यों होती है। दरअसल, इसकी सीधी सी वजह है कि इस रात में जबदस्त संभावनाएं छिपी होती हैं। सूर्य, चंद्र और पृथ्वी के बीच खास तरह का संबंध होने से इस रात मानव शरीर की ऊर्जा प्राकृतिक रूप से ऊर्घ्‍वाधर या ऊपर की ओर उठी हुई होती है। इस स्थिति का बेहतर लाभ उठाने के लिए हमें रात भर अपने मेरुदंड को सीधा रखते हुए जाग्रत व सचेत रहना चाहिए, ताकि जो भी साधना हम कर रहे हैं, उसमें हमें प्रकृति से पूरा सहयोग मिले और हमारे भीतर ऊध्र्वगामी गति पैदा हो। इंसान का क्रमिक विकास मूलरूप से ऊर्जाओं की ऊर्घ्‍वगामी गति की वजह से ही हुआ है। कोई आध्यात्मिक व्यक्ति जो भी साधना या आध्यात्मिक क्रिया करता है, उसका मकसद ऊर्जाओं को ऊर्घ्‍वगामी दिशा देना ही है।

तो महाशिवरात्रि पर हमारे ये अदभुद् कलाकार हमें सचेत और जाग्रत बनाए करने के लिए ही यहां मौजूद थे। अगर ये न होते तो बैठे-बैठे कुछ ही घंटों में आपका शरीर धीरे-धीरे कुर्सियों पर पसरने लगता। जब तक आप शरीर से परे जाकर किसी दूसरे आयाम का अनुभव नहीं कर लेते, तब तक आपको शरीर की प्रतिबद्धता और अनिवार्यता ही वास्तविक लगती है। लेकिन अगर आप इस जीवन को इतना सघन रखते हैं कि जहां आपके लिए शरीर की सीमा कोई मायने ही नहीं रखती तो आप इस शारीरिक सीमा से परे दूसरे आयाम तक पहुंचने में सफल हो सकते हैं और तब अचानक आपको लगेगा कि समय आपके लिए मुद्दा ही नहीं रहा।




So that is why singing, jumping and dancing throughout the night. So that at least momentarily, you should transcend the limitations of the physical. If you touch it for a moment, if you touch a dimension beyond your physicality, you will see -- suddenly your eyeballs are rolled back for the whole night. I want you to know this. Not just hear about these things, not just read about this stuff here and there, I want you to know it. And Mahashivarathri is the best possible night for a spiritual seeker. There is no better night.

It’s been eight days of Mahabharat, seven days of Yaksha, an episode of In Conversations and 12 hours straight of Mahashivarathri celebrations. Have one day before Samyama…time for a round of golf.


इसलिए पूरी रात गायन, नृत्य-संगीत और थिरकने का सिलसिला होता है। जिससे आप क्षणिक तौर पर ही अपनी शारीरिक सीमाओं से परे निकल सकें। अगर आप एक पल को भी शरीर से परे जाकर दूसरे आयाम का स्पर्श कर पाए तो सहसा आप पाएंगे कि आपकी आंखें रात भर के लिए खुली रहेंगी। मैं चाहता हूं कि आप इसे जानें। मैं नहीं चाहता कि यहां वहां से कुछ सुन कर या इधर-उधर से कुछ पढ़ पढ़ाकर आप इसके बारे में जानें, बल्कि मैं चाहता हूं कि आप खुद इसे जानें। और महाशिवरात्रि की यह रात आध्यात्मिकता की राह पर चलने वालों के लिए बेहतरीन संभावनाओं से भरी रात है। इससे बेहतर और कोई रात हो ही नहीं सकती।

अब तक महाभारत के आठ और यक्ष के सात दिन बीत चुके हैं। उसके बाद हुआ "कन्वर्सेशन विद मिस्टिक" और फिर 12 घंटे का निरंतर महाशिवरात्रि का उत्सव। अब सम्यमा में बस एक दिन बाकी है.... फिर समय होगा गोल्फ के मैदान में हाथ आजमाने का।


Love & Grace