सद्‌गुरुनदी अभियान रैली का अगला पड़ाव बैंगलोर था। बैंगलोर शहर में सुबह सद्‌गुरु ने कुछ अन्य बाइक चालकों के साथ मोटरसाइकिल पर नदी अभियान रैली की। देखते हैं कुछ तस्वीरें और जानते हैं बैंगलोर में हुई गतिविधियों के बारे में

बेंगलुरु में मोटर साइकिल रैली

बेंगलुरु में सद्‌गुरु रफ़्तार से भरी सुबह का आनंद - बेंगलुरु में सद्गुरु

नदी अभियान - देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें

 

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-6

 

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-2

 

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-9

 

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-12
नदी अभियान की रैली मैसूरु से रात भर यात्रा करके सुबह " गार्डन सिटी " बेंगलुरु पहुंची।
नदी अभियान की सारी व्यस्तताओं के बीच सद्‌गुरु के कामों की सूची में कुछ और ही था।  वे सुबह सुबह सबसे पहले मोटर बाइक पर अन्य " बेंगलुरु बाइकर्स " के साथ शहर में घूमने निकल गए।

अपने बीच सद्‌गुरु को पाकर " बेंगलुरु बाइकर्स " भी बहुत खुश थे।

रैली को कुछ और उत्साहित समर्थक मिल गए थे!

बेंगलुरु में नदी अभियान कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत

बेंगलुरु में नदी अभियान कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत। कार्यक्रम का आगाज़ हुआ ढोलु कुनीता लोक नृत्य से। " ड्रमर्स " ने ऐसा समां बांधा की सब मदमस्त हो गए। ढोलु कुनीता लोक नृत्य की मदमस्त परफॉर्मन्स के बाद मंच पर आए वासु दीक्षित और उनका बैंड।

नदी-अभियान-देखें-लाइव-–-सातवें-दिन-हुए-बैंगलोर-कार्यक्रम-की-झलकें ढोलू कुनिता के ड्रमर

वसु दीक्षित और उनका बैंड वसु दीक्षित और उनका बैंड

उन्होंने ऐसे गीत सुनाये की जनता झूम उठी।

फिर सद्‌गुरु और कर्नाटक के मुख्यमंत्री समारोह स्थल पर पहुंचे।  प्रख्यात पॉप गायिका उषा उथुप हमेशा जोश से भरी रहती हैं। उसी जोश और मस्ती को लेकर वह स्टेज पर उतरीं।

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-20 सद्‌गुरु और कर्नाटक के मुख्य मंत्री (कुर्सी पर)

 

अभिनेता पुनीत राजकुमार अभिनेता पुनीत राजकुमार

प्रसिद्द फिल्म एक्टर पुनीथ राजकुमार आए और उषा उथुप के साथ मिलकर " बॉम्बे हेलु तेथे " गीत प्रस्तुत किया।  इस गीत से पुनीत राजकुमार ने अपने पिता और उनकी विरासत के प्रति अपना आभार और सम्मान प्रकट किया।

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें उषा उथुप

 

नदी अभियान देखें लाइव – सातवें दिन हुए बैंगलोर कार्यक्रम की झलकें-17 विलास नायक

फिर बारी थी कलाकार और पेंटर विलास नायक की। जिन्होंने शानदार स्पीड पेंटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने अकाल और सूखे की बहुत मार्मिक तस्वीर बनायी जिसमे उन्होंने नदी को रोते और प्रार्थना करते हुए दिखाया । जब सभी को लगने लगा की उनकी परफॉरमेंस हो गई है तभी नदी स्तुति शुरू होती है तस्वीर के रंग बदलने लगते है हरा रंग पेड़ों में भर जाता, पानी की धारा बहने लगती है, मां नदी मुस्कुराने लगती है जो हाथ करुणा और दया के लिए उठे हुए थे वे श्रद्धा से नमस्कार की मुद्रा में जुड़ जाते हैं और नदी फिर से बहने लगी।