4 मार्च को ईशा योग केंद्र को सर्वश्रेष्ठ योग पर्यटन केंद्र पुरस्कार भेंट किया गया...

वेलिंगिरी पर्वत की तलहटी में स्थित ईशा योग केंद्र दक्षिण भारत में स्थापित है।  ध्यानलिंग योग मंदिर, लिंग भैरवी मंदिर, सूर्य कुण्ड, चंद्र कुंड, अदियोगी आलयम, स्पंदा हॉल, ईशा रिजूवनेशन सेंटर, ईशा होम स्कूल और आवासीय सुविधाओं के साथ 150 एकड़ की भूमि में फैला यह केंद्र, इंसान की अंदरूनी यात्रा को सहज और सुगम बनाता है।

award
ईशा योग केंद्र को भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने और मदुरा वेलकम, जो कि एक पर्यटन सलाहकार कम्पनी है, ने संयुक्त रूप से "सर्वश्रेष्ठ योग पर्यटन केंद्र" का पुरस्कार दिया है। 4 मार्च के दिन कंपनियों, संस्थाओं और एजेन्सियों को कुल 85 पर्यटन पुरस्कार दिए गए। इन पुरस्कारों के माध्यम से तमिल नाडू की उत्तम और मित्रतापूर्ण संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इनका वितरण प्रसिद्द गायक पी. सुशीला ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल थे।

Subscribe

Get weekly updates on the latest blogs via newsletters right in your mailbox.